फ्लाइट में उड़ान के दौरान मास्टरबेट कर रहा था व्यक्ति, दो महिलाओं की गई नजर; फिर...
SWISS एयर की फ्लाइट में एक 33 वर्षीय जर्मन यात्री को उड़ान के दौरान अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया। ज्यूरिख से ड्रेसडेन जा रही फ्लाइट में एक महिला यात्री ने उसकी हरकतों की शिकायत की, जिसके बाद क्रू ने उसे चेतावनी दी। लैंडिंग के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 'सक्रिय' था लेकिन कोई गलत काम नहीं किया.

Ajab Gajab: आज के समय दिन कहीं न कहीं से हैरान कर देने वाली खबर सामने आती ही रहती है तो वहीं अब कुछ विमान में अजीव और अश्लील हरकतें भी कम होने में बाज नहीं आ रही है इसी कड़ी में एक बार फिर से विमान में हैरत में डाल देने वाली खबर सामने आई हैं जहां एक व्यक्ति उड़ान के दौरान फ्लाइट में अश्लील हरकत दिख रहा है जिसके बाद उस पर क्या कार्रवाई हुई आइए इस खबर को विस्तार से जानते है..
यह खबर भारत नहीं स्विट्जरलैंड की बताई जा रही है जिसमें SWISS एयर की फ्लाइट में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. ज्यूरिख से ड्रेसडेन जा रही फ्लाइट LX918 में एक 33 वर्षीय यात्री को कथित रूप से मास्टरबेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना सोमवार सुबह करीब 7:40 बजे उस समय हुई जब फ्लाइट अपने 73 मिनट के सफर के बीच में थी.
फ्लाइट क्रू ने कई बार समझाया तब जाकर...
एक यात्री ने देखा कि आरोपी शख्स ने अपने हाथ पैंट के अंदर डाल रखे थे, जिससे वह असहज हो गया और तुरंत क्रू मेंबर से अपनी सीट बदलने की मांग की. फ्लाइट क्रू ने आरोपी को कई बार चेतावनी दी, जिसके बाद उसने यह हरकत बंद की.
ड्रेसडेन एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद जर्मन नागरिक आरोपी को फेडरल पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वह दो महिला यात्रियों की मौजूदगी में 'सक्रिय' था, लेकिन उसने यह तर्क दिया कि उसने अपने जननांगों को नहीं दिखाया, इसलिए उसे गलत नहीं लगा.
पुलिस ने इस घटना को "असामान्य और शालीनता की सीमाओं से बाहर" बताया है। SWISS एयर की प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि आरोपी को चेतावनी देने के बाद लैंडिंग के वक्त पुलिस को सौंप दिया गया.
अमेरिका में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है जो साल 2024 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जब 39 वर्षीय भारतीय नागरिक कृष्णा कुंपुली को अबू धाबी से बॉस्टन जा रही एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट में मास्टरबेट करते हुए पकड़ा गया था. अमेरिकी अभियोजकों के अनुसार, कृष्णा ने फ्लाइट के दौरान एक कंबल के नीचे अपने आपको नग्न कर लिया और मास्टरबेट कर रहा था. दो पुरुष यात्रियों ने यह सब देखा, वहीं कृष्णा पर एक महिला यात्री के प्रति अवांछनीय यौन व्यवहार और उसकी तस्वीरें खींचने का भी आरोप लगा. फ्लाइट के बॉस्टन पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.