कौन है पॉर्न स्टार Whitney Wright जो कर रहीं केवल इस्‍लामिक देशों की यात्रा?

Pornstar Whitney Wright: अमेरिकी पोर्न स्टार व्हिटनी राइट हाल ही में तालिबान शासित अफगानिस्तान की यात्रा की. वहां पर महिलाओं के लिए कड़े नियम लागू है लेकिन राइट मस्त अकेली अफगान की सड़कों पर घूमती नजर आईं. उन्होंने हमेशा उस देश की यात्रा की, जहां महिलाओं के खिलाफ सख्त नियम लागू हैं.;

( Image Source:  whitneywrightxo )

Pornstar Whitney Wright: अमेरिकी पोर्न स्टार व्हिटनी राइट इन दिनों अपनी अफगानिस्तान यात्रा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिस देश में तालिबान शासन लागू है और महिलाओं के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं. वहां पर व्हिटनी राइट बेखौफ और बिंदास घूमते नजर आईं. उन्होंने अपनी यात्री की बहुत सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जो तुरंत में वायरल हो गईं.

व्हिटनी राइट ने अपने इंस्टाग्राम पर अफगानिस्तान यात्रा की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जिसमें हेरात शहर का नजारा देखने को मिल रहा है. जैसे ही उनकी फोटो सामने आई तो यूजर्स ने सवाल पूछा कि तालिबान के कड़े नियम के बीच उन्हें कैसे छूट मिल गई. हालांकि तालिबान सरकारी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

कौन हैं व्हिटनी राइट?

व्हिटनी राइट का जन्म अमेरिका की ओक्लाहोमा सिटी में हुआ था. वह अक्सर दूसरे-दूसरे देशों की यात्रा करती रहती हैं. वह हमेशा उन देशों की यात्रा करती हैं, जहां पर महिलाओं के खिलाफ सख्त कानून लागू हों. जहां बुर्के के बिना महिला के बाहर निकलने पर पाबंदी है. वहां राइट मस्त वेस्टर्न ड्रेस पहले घूमती नजर आईं. पिछले साल उन्होंने ईरान की यात्रा की थी. वह इराक, सीरिया और लेबनान की भी यात्रा कर चुकी हैं. बता दें कि राइट फिलिस्तीनी अधिकारों की समर्थक रही हैं. साथ ही हमेशा इजरायल की आलोचना करती हैं.

यात्रा पर उठे सवाल?

अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच पिछले कई समय से विवाद देखने को मिल रहा है. विवादों के बिना किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई और राइट ने अपनी अफगानिस्तान यात्रा पूरी करके वापस अमेरिका भी आ गईं. कुछ लोग उसकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि इस यात्रा के पीछे जरूर कोई बड़ी योजना की.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

व्हिटनी राइट ने अफगानिस्तान की यात्रा की बहुत सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. एक फोटो में वह एकके 47 राइफल पकड़े नजर आ रही हैं. इनकी पोस्ट ने इंटरनेट प बवाल मचा दिया है. एक यूजर ने लिखा, तालिबान शासित अफगानिस्तान में राइट पार्क में खुलेआम घूम सकती हैं, उसे किसी के साथ की जरूरत नहीं. लेकिन अफगान की महिलाओं के लिए उसी पार्क में अकेले पैर रखना अपराध है.

Similar News