व्हाइट हाउस में हेल्थ शॉक! वजन घटाने की दवा पर बोलते-बोलते फार्मा अधिकारी हुए बेहोश, देखते रहे गए ट्रंप- VIDEO

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोटापे को कम करने वाली दवाओं की कीमत में गिरावट करने की घोषणा की सीनियर अधिकारी अचानक गिर पड़े. अमेरिकी सरकार की Wegovy और Zepbound जैसी GLP-1 वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतें काफी कम करने पर सहमति बनी.;

( Image Source:  @Breaking911 )

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में मोटापे की समस्या को बढ़ता देख बड़ा एलान किया है. ओवल ऑफिस में मोटापे को कम करने वाली दवाओं की कीमत में गिरावट करने की घोषणा की गई. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दवाओं की कीमतों में कटौती की घोषणा के दौरान एक दवा कंपनी के सीनियर अधिकारी अचानक गिर पड़े, जिसके कारण लाइव कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. यह घटना उस समय हुई जब डोनाल्ड ट्रंप ने Eli Lilly और Novo Nordisk के साथ एक ऐतिहासिक समझौते का एलान कर रहे थे.

अचानक जमीन पर गिरे अधिकारी

अमेरिकी सरकार की Wegovy और Zepbound जैसी GLP-1 वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतें काफी कम करने पर सहमति बनी. कार्यक्रम में कीमतों का एलान किया जा रहा था, तभी नोवो नॉर्डिस्क के अधिकारी गॉर्डन फाइंडले अचानक गिर गए.

सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज के प्रमुख डॉ. मेहमेट ओज तुरंत आगे बढ़े और उन्होंने फाइंडले का सिर जमीन से टकराने से बचा लिया. इस दौरान सभी शांत हो गए और सन्नाटा देखने को मिला. सीक्रेट सर्विस और मेडिकल टीम तत्काल वहां पहुंच गई. एक रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ट्रंप टेंशन में नजर आए.

व्हाइट हाउस का बयान

इस बारे में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान जारी कर बताया कि Most Favored Nations घोषणा के दौरान कंपनियों के एक प्रतिनिधि को अचानक चक्कर आया. व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने तुरंत इलाज किया और अब उनकी स्थिति ठीक है.

यह कार्यक्रम प्रशासन की नई Most Favored Nations दवा मूल्य-निर्धारण योजना को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसके जरिए लाखों अमेरिकियों के लिए GLP-1 दवाओं को कम कीमत में उपलब्ध कराई जाएगी.

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा कि इस समझौते के बाद दवा निर्माता TrumpRx नाम की वेबसाइट के जरिए दवाएं सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकेंगे. FDA से मंजूरी मिलने पर इन दवाओं की कीमत लगभग 149 डॉलर प्रति माह तक लाई जा सकती है. बता दें कि इस समझौते में दवाई कंपनियों ने यह वादा किया है कि वे आने वाली नई दवाओं पर और Medicaid-राज्यों के प्रोग्राम पर Most Favored Nation (MFN) कीमतों का पालन करेंगी. अर्थात वहां की कीमत जितनी विदेशों में है उतनी या उससे कम अमेरिकी बाजार में भी होगी.

Similar News