'पत्नी और बच्चों के सामने सिर काटकर रोड पर फुटबॉल की तरह फेंका, फिर डस्टबिन में डाल दिया'; US में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या
America News: डाउनटाउन सूट्स मोटल में 10 सितंबर की सुबह चंद्रमौली नागमललैया नाम के भारतीय मूल के व्यक्ति की पत्नी और बच्चों के सामने कुल्हाड़ी से काटकर सिर हत्या कर दी गई. ह जान बचाने के लिए पार्किंग की ओर भागे लेकिन मार्टिनेज पीछे करते वहां पहुंच गया और मौत के घाट उतार दिया.;
US Motel: विदेशों में भारतीयों की हत्या और हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी भेदभाव तो कभी चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है. अब अमेरिका में 50 साल के एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई. टेक्सास में स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में 10 सितंबर की सुबह चंद्रमौली नागमललैया नाम के भारतीय मूल के व्यक्ति का मर्डर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, चंद्रमौली नागमललैया को उनकी पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने योरडनिस कोबोस-मार्टिनेज (37) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन पर कैपिटल मर्डर का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला?
नागमललैया मोटल के एक कमरे में सफाई कर रहे कोबोस-मार्टिनेज और एक महिला से मिले. नागमललैया ने उन्हें खराब वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल न करने की सलाह दी. उन्होंने महिला से सीधे यह बात कही तो कोबोस-मार्टिनेज नाराज हो गए. उसने कुल्हाड़ी उठाई और नागमललैया पर हमला किया. वह जान बचाने के लिए पार्किंग की ओर भागे लेकिन मार्टिनेज पीछे करते वहां पहुंच गया और मौत के घाट उतार दिया.
मृतक के पत्नी और बच्चे उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का मारा और नागमललैया की हत्या करके की चैन से बैठा. यह घटना बेहद डरावनी है, इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आरोपी ने नागमललैया की सिर को दो-बार लात मारी, फिर उसे एक डस्टबिन में फेंक दिया. पूरी मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और पुलिस ने आरोपी कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार किया.
कबूल किया गुनाह
कोबोस-मार्टिनेज पर पहले भी कई गंभीर मामले में केस दर्ज था. पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने हत्या स्वीकार की है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना प्लान की हुई थी या नहीं. फोरेंसिक और वीडियो सबूतों की जांच जारी है.
40 साल के शख्स की पिटाई
इससे पहले आयरलैंड में भारतीय मूल के ही 40 साल के सौरभ आनंद की बेहरमी से पिटाई की गई. शॉपिंग सेंटर के बाहर एक ग्रुप ने हमला और चाकू से कई बार वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. सौरभ आनंद ने बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ फोन पर बात कर रहा था, तभी उन्होंने कुछ हलचल महसूस की. कुछ ही सेकंडों में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. एक ने उनकी जेब देखी, दूसरे ने सिर पर लगातार मुक्के मारे, जब तक कि वे जमीन पर नहीं गिर गए. तीसरा आरोपी चाकू निकाल कर उनके गले के पास कर खड़ा हो गया.