Begin typing your search...

तू नश्वर मानव है... फ्लाइट में भारतीय युवक ने उड़ान के दौरान सहयात्री का दबाया गला- लैंड होते ही अरेस्ट- Video

अमेरिका की एक फ्लाइट में भारतीय मूल के 21 वर्षीय ईशान शर्मा ने अचानक एक सहयात्री की गर्दन दबा दी. घटना के वीडियो में वह कहते दिख. तू नश्वर मानव है, तुझे मार डालूंगा. पीड़ित ने खुद को बचाते हुए मदद मांगी, लैंडिंग के बाद शर्मा को गिरफ्तार कर बैटरी का आरोप लगाया गया है.

तू नश्वर मानव है... फ्लाइट में भारतीय युवक ने उड़ान के दौरान सहयात्री का दबाया गला- लैंड होते ही अरेस्ट- Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 July 2025 11:21 AM IST

अमेरिका में एक फ्लाइट के दौरान भारतीय मूल के 21 वर्षीय ईशान शर्मा को अपने सहयात्री पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. घटना 30 जून को फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान शर्मा और सहयात्री कीनू इवांस एक-दूसरे की गर्दन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आसपास बैठे यात्री उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में इवांस ने दावा किया कि हमला पूरी तरह से ‘बिना किसी उकसावे’ के हुआ.

"अगर चुनौती दी, तो मृत्यु तय है' -इवांस का दावा

इवांस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ईशान शर्मा अजीब तरह से हँस रहा था, 'हा हा हा हा' और कह रहा था, 'तू तुच्छ नश्वर मानव है, अगर मुझे चुनौती दी, तो मृत्यु निश्चित है, इवांस, जो शर्मा की सीट से एक सीट आगे बैठा था, ने फ्लाइट अटेंडेंट को शिकायत दी और कहा कि शर्मा उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था.

एयरक्राफ्ट में घुटनभरे माहौल में शुरू हुई मारपीट

इवांस के अनुसार, जब उन्होंने सहायता बटन दबाया, तो शर्मा की आक्रामकता और बढ़ गई. "वो मुझे गुस्से से घूर रहा था, हम दोनों की आंखें मिलीं और वो अचानक मेरी गर्दन पकड़ने लगा और गला दबाने लगा. उस वक्त मेरी ‘फाइट या फ्लाइट’ प्रतिक्रिया शुरू हो गई. मैंने आत्मरक्षा में मुकाबला किया. फ्लाइट के मियामी पहुंचते ही ईशान शर्मा को हिरासत में ले लिया गया. उन पर 'बैटरी' यानी शारीरिक हमले का केस दर्ज किया गया है.

मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान शर्मा के वकील ने बताया कि उनका मुवक्किल एक विशेष धर्म का अनुयायी है और फ्लाइट में ध्यान (मेडिटेशन) कर रहा था. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश पीछे बैठे यात्री को यह पसंद नहीं आया और उसने स्थिति को उकसाया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर्स ने इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चेतावनी बताया तो कुछ ने फ्लाइट सुरक्षा पर सवाल उठाए.

India News
अगला लेख