Ahmedabad Air India Plane Crash: ब्रिटेन में मृतक के परिजनों को भेजे गए गलत शव, गम और हुआ गहरा, हुई किरकिरी
अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में एक बेहद संवेदनशील लापरवाही सामने आई है. ब्रिटेन के दो पीड़ित परिवारों को उनके अपने की जगह किसी और का शव सौंप दिया गया. शव की पहचान में चूक के चलते यह शर्मनाक और भावुक करने वाली घटना हुई, जिससे मृतक के परिजनों का गम और बढ़ गया. सवाल उठते हैं कि क्या पोस्टमॉर्टम, डॉक्युमेंटेशन और अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टेशन में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?;
जरा सोचिए…जब आप अपनों के आखिरी दर्शन के लिए ताबूत खोलें… और सामने किसी और की लाश मिले, तो आप किन हालातों से गुजरेंगे. गुजरात के अहमदाबाद एयर इंडिया के हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को लेकर जो चूक हुई, उसने ब्रिटेन में दो परिवार के गम को और गहरा कर दिया. शवों की पहचान में भारी गलती की वजह से खामियाजा मृतक के परिजनों को भुगतना पड़ा, जो पहले ही सदमे में था. अब मृतक के परिजनों में इस मामले की जांच की मांग की है. एयर इंडिया की ओर से आधिकारिक माफीनामा नहीं आया है, लेकिन जांच शुरू करने की बात कही गई है.
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया हादसे को लेकर पीड़िता के परिजनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने दावा किया है कि ब्रिटेन में दो परिवारों को गलत शव भेजे गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल ने शवों को सीलबंद ताबूतों में भेजा था. इस गड़बड़ी में एयर इंडिया की कोई भूमिका नहीं थी.
डीएनए मिलान के दौरान हुआ खुलासा
परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले कीस्टोन लॉ के एक वकील ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, "दुर्घटना के पीड़ितों के अवशेषों की गलत पहचान की गई और उन्हें ब्रिटेन भेज दिया गया." इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब लंदन में कोरोना ने मृतकों के अवशेषों का डीएनए मिलान करके उनका सत्यापन करने का प्रयास किया.
रद्द करनी पड़ी अंतिम संस्कार की योजना
वकील ने कहा, "एक परिवार को अपने अंतिम संस्कार की योजना रद्द करनी पड़ी क्योंकि कोरोनर ने बताया कि ताबूत में उनके परिवार के सदस्य का नहीं बल्कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव है." एक अन्य परिवार को अपने परिवार के सदस्यों के अवशेष एक अन्य यात्री के अवशेषों के साथ मिले हुए मिले और दोनों मृतकों के अवशेष एक ही ताबूत में रखे गए.
वकील ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, "परिवार को अपने परिवार के सदस्य का अंतिम संस्कार करने से पहले दोनों यात्रियों के अवशेषों को अलग करना पड़ा." एक परिवार के पास दफनाने के लिए कोई नहीं बचा था क्योंकि उन्हें पता चला कि उन्हें गलत अवशेष मिले हैं."
जून में हुआ था एयर इंडिया हादसा
12 जून 2025 को अहमदाबाद में गैटविक जाने वाली AI171 की दुर्घटना में करीब 290 लोग मारे गए थे. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों में 53 ब्रिटिश नागरिक थे. कई ब्रिटिश नागरिकों का अंतिम संस्कार भारत में किया गया. जबकि 12 यात्रियों के पार्थिव शरीर ब्रिटेन भेजे गए. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डीएनए परीक्षण के बाद शव परिवारों को सौंप दिए गए क्योंकि ज्यादातर शव पहचान से परे जल चुके थे.
लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का दुर्भाग्यपूर्ण विमान, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, 12 जून को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेडिकल छात्रों के एक छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.