चाइना में आ गया गोल्ड ATM, ज्वेलरी डालते ही अकाउंट में आ जाते हैं पैसे | VIDEO
China Gold ATM Viral: शंघाई के एक मॉल में स्मार्ट गोल्ड एटीएम मशीन लगाई गई है. इसमें सोने की ज्वेलरी डालने पर 30 मिनट के अंदर पैसे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं. यह मशीन कम से कम तीन ग्राम वजन और 50% से ज्यादा शुद्धता वाले सोने को स्वीकार करती है. इस सुविधा लोगों को बहुत पसंद आ रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों के पास जो गोल्ड स्टॉक है, उसकी वैल्यू बढ़ रही है. लोग अब उसे कैश में बदलने की सोचने लगे हैं.;
China Gold ATM Viral: चाइना अपने अपने नए-नए आविष्कारों के लिए जाना जाता है. कई बार कुछ ऐसी चीजें बना देता है, जिसकी दुनिया भर में चर्चा होने लगती है. अब चाइना ने एक ऐसा ATM बनाया है, जिसमें सोने की ज्वेलरी डालने पर पेमेंट मिल जाता है. इसके लिए किसकी पेपरवर्क की भी जरूरत नहीं पड़ती.
चीन के शंघाई के एक मॉल में सोने की ट्रेडिंग को हाई-टेक ट्विस्ट देना वाला यह अनोखा एटीएम लगाया गया है. यह यूजर्स को बड़ी आसानी से अपनी ज्वेलरी बेचने की सुविधा प्रदान करता है. ज्वेलरी बेचने और सिर्फ 30 मिनट में पेमेंट पाने की सुविधा देता है. एटीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चाइना का वायरल ATM
चीन की किंग हूड ग्रुप ने स्मार्ट गोल्ड एटीएम का निर्माण किया है. यह मशीन सोने की ज्वेलरी को स्कैन करती है, पिघलाकर उसका वजन और शुद्धता जांचती है और फिर उसकी वैल्यू के हिसाब से रकम सीधे यूज़र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है. यह मशीन कम से कम तीन ग्राम वजन और 50% से ज्यादा शुद्धता वाले सोने को स्वीकार करती है. इस सुविधा लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
लोगों को पसंद आ रही मशीन
स्मार्ट गोल्ड एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए लोग घंटों में लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. लोग अपनी पुश्तैनी ज्वेलरी बेचने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. एटीएम के इस्तेमाल के लिए सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट मई तक फुल हो चुके हैं. वीडियो में दिखाया गया कि एक 40 ग्राम की सोने की चेन का दाम प्रति ग्राम 785 लगभग ₹9,200) मिला और कुल पेआउट करीब ₹4.2 लाख रहा. यह पेमेंट सिर्फ आधे घंटे में ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए.
सोना बेचने की मची होड़
सोने के बाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए लोग इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते और उसे बेचने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक बड़े ट्रेंड की ओर इशारा करता है. लोगों के पास जो गोल्ड स्टॉक है, उसकी वैल्यू बढ़ रही है. लोग अब उसे कैश में बदलने की सोचने लगे हैं.
शंघाई गोल्ड एसोसिएशन के सदस्य शू वेइक्सि का कहना है कि इन स्मार्ट गोल्ड एटीएम का मुख्य उद्देश्य रीसायक्लिंग है. जैसे-जैसे गोल्ड की कीमतें बढ़ रही हैं, लोगों की कैश करने की इच्छा भी तेज हो रही है. इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रहे हैं बड़े संस्थान और सेंट्रल बैंक जो अपने गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं.