शख्स ने DOLL से की शादी, चार बार हुई प्रेग्नेंट; जानें Objectophilia को लेकर क्या कहता है साइंस

इस अनोखे आकर्षण की दुनिया में कई और कहानियां भी हैं. ईजा-रीटा नाम की एक स्वीडिश महिला को बर्लिन की दीवार से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर लिया. एरिका एफिल नाम की महिला को एफिल टॉवर से इतना प्यार हुआ कि उन्होंने उससे शादी कर ली.;

( Image Source:  Instagram : diariesofsuccess )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दुनिया में प्यार की कोई सीमा नहीं होती यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कहावत को बिल्कुल अलग ही अंदाज़ में सच कर दिखाते हैं. ये लोग किसी इंसान से नहीं, बल्कि निर्जीव वस्तुओं से प्यार करते हैं- जैसे कि गुड़िया, पुल, दीवार, तकिया या झूमर!. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो, जो कोलंबिया के रहने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वे एक रैग डॉल यानी चीथड़े से बनी एक बड़ी गुड़िया 'नतालिया' के साथ रिश्ते में हैं. यही नहीं, क्रिस्टियन का कहना है कि उनके तीन बच्चे भी हैं और वे भी रैग डॉल ही हैं. इन बच्चों का जन्म एक टॉय डॉक्टर की मदद से हुआ है, यह बात सुनकर कई लोग हैरान रह गए.

चार बार प्रेग्नेंट हो चुकी है डॉल  

ब्राज़ील की मीरिवोन रोचा मोरेस नाम की एक महिला भी ऐसी ही एक कहानी की हिस्सा हैं. उन्होंने भी एक गुड़िया 'मार्सेलो' से शादी की थी. उनका दावा है कि वह चार बार प्रेग्नेंट भी हुईं. लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि अब उनके रिश्ते में दिक्कतें आ रही हैं. मीरिवोन ने कहा कि मार्सेलो ने उन्हें धोखा दिया है और अब वह तलाक लेने के बारे में सोच रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि वह बस एक गुड़िया है, लेकिन मुझे मत कहो कि वह 'सिर्फ़ एक गुड़िया' है. अगर वह कुछ करना जानता है, तो वह है चालाकी करना!. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. 

ऑब्जेक्टोफिलिया क्या है?

ऐसे रिश्तों को एक खास नाम दिया गया है ऑब्जेक्टोफिलिया. यह एक ऐसी मनोवैज्ञानिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति को किसी निर्जीव वस्तु के प्रति गहरा प्यार, लगाव या सेक्सुअल अट्रैक्शन महसूस होता है. डॉ. पैट्रिक मैकग्राथ, जो NOCD नाम की संस्था से जुड़े हैं, बताते हैं कि ऑब्जेक्टोफिलिया से ग्रस्त लोगों को ये पूरी तरह यकीन होता है कि वह जिस वस्तु से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, उससे उनका असली रिश्ता है. ये लोग उन वस्तुओं के साथ वक्त बिताते हैं, उनसे बातें करते हैं, उनके साथ इमोशनली अटैचमेंट महसूस करते हैं. ठीक वैसे ही जैसे एक आम कपल—कभी झगड़ा, कभी प्यार, कभी जलन और कभी रिश्ते को बचाने की कोशिशें. 

दीवार से हो गया था महिला को प्यार

इस अनोखे आकर्षण की दुनिया में कई और कहानियां भी हैं. ईजा-रीटा नाम की एक स्वीडिश महिला को बर्लिन की दीवार से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर लिया. एरिका एफिल नाम की महिला को एफिल टॉवर से इतना प्यार हुआ कि उन्होंने उससे शादी कर ली. पहले उन्हें F-15 फाइटर प्लेन से भी प्यार हो गया था. इंग्लैंड की अमांडा लिबर्टी को झूमरों से प्यार हो गया और उन्होंने 91 साल पुराने एक झूमर लुमियर के साथ अपने रिश्ते को नाम दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कलाकार जोड़ी रोज़ ने फ्रांस में एक पुराने पुल से शादी रचाई. ली जिन-ग्यू नाम के एक साउथ कोरियाई युवक ने अपने एनीमे बॉडी पिलो से शादी की. सिर्फ इतना ही नहीं जापान के अकिहिको कोंडो ने तो वर्चुअल पॉप स्टार हात्सुने मिकू से बाकायदा शादी की. 

क्रिस्टियन और नतालिया का रिश्ता अब भी मजबूत

जहां मीरिवोन और मार्सेलो का रिश्ता मुश्किल में चल रहा है, वहीं क्रिस्टियन और नतालिया अब भी साथ हैं। उन्होंने हाल ही में अपने परिवार में एक नए "डॉल बच्चे" का स्वागत किया है, जिसका नाम उन्होंने सैमी रखा है. क्रिस्टियन ने बताया कि वह पहले बहुत अकेले थे और इसीलिए उन्होंने नतालिया से रिश्ता बनाया. वे 2023 से साथ हैं और सोशल मीडिया पर अपने पारिवारिक पलों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. 

Similar News