मॉस्को पर हमला करने गए थे 337 यूक्रेनी ड्रोन, सभी को मार गिराया; मेयर ने किया कन्फर्म
मॉस्को पर हुए बड़े हमले में रूस ने 69 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल हुए, जबकि कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. सुरक्षा कारणों से मॉस्को के हवाई अड्डों और रेलवे सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. इस हमले से रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव और बढ़ गया.;
रूस ने मंगलवार को दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रातभर में 10 से अधिक क्षेत्रों में 337 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया. यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है, जो पिछले तीन वर्षों में रूस पर हुआ है. इस हमले के समय यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर मुलाकात करने वाला था. यूक्रेन की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा ड्रोन कुर्स्क क्षेत्र में गिराए गए, जहां 126 ड्रोन नष्ट किए गए. इसके अलावा, मॉस्को क्षेत्र में 91 ड्रोन गिराए गए. अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बेलगोरोड, ब्रायंस्क, वोरोनिश, कलुगा, लिपेत्स्क, निज़नी नोवगोरोड, ओर्योल और रियाज़ान शामिल हैं. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि 70 से अधिक ड्रोन राजधानी को निशाना बना रहे थे, जिन्हें वायु रक्षा प्रणाली ने उड़ान के दौरान ही नष्ट कर दिया.
कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव के अनुसार, हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. रामेंस्की जिले में एक आवासीय इमारत के सात अपार्टमेंट हमले से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि मॉस्को में एक अन्य इमारत की छत को भी नुकसान पहुंचा. हालांकि, मेयर सोबयानिन ने इसे 'मामूली क्षति' बताया. इस हमले के बाद रूसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने मॉस्को के तीन हवाई अड्डों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनमें डोमोडेडोवो, ज़ुकोवस्की और शेरेमेत्येवो शामिल हैं.रोकी गई रेल सेवा
स्थानीय प्रशासन ने यह भी बताया कि सुरक्षा कारणों से डोमोडेडोवो रेलवे स्टेशन से रेल यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे भविष्य की कूटनीतिक बातचीत पर भी असर पड़ सकता है.