कौन थी Natalie Rupnow जिसने स्कूल में की गोलीबारी? जानें आखिर क्या था हमले का मकसद?

अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्कूल में गोलीबारी हुई. इस घटना को 15 साल की छात्र ने अंजाम दिया है. इस गोलीबारी के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, छात्र ने खुद को भी गोली मारी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Dec 2024 12:40 PM IST

विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एक अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी हुई, जिसके कारण एक टीचर और स्टूडेंट की मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम 15 साल की छात्र नताली रूपनो ने दिया था, जिसका असली नाम सामथां है. इस मामले में मैडिसन पुलिस चीफ शॉन बार्न्स ने कहा कि ऑफिसर ने संदिग्ध टीनएजर नताली की पहचान कर ली है, जो एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ती थी. नताली ने सोमवार के दिन स्टडी हॉल में गोलीबारी की थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे.

इसके आगे पुलिस ने बताया कि शूटर दिन की शुरुआत से ही स्कूल में मौजूद थी. जहां लोकल अस्पताल ले जाते समय नताली ने खुद को गोली मारी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. शॉन बार्न्स ने कहा कि यह गोलीबारी मिक्स्ड ग्रेड के स्टूडेंट्स के एक स्टडी हॉल के एक क्लासरूम के अंदर हुई थी. बता दें कि नताली का परिवार इस मामले की जांच में एडमिनिस्ट्रेशन के साथ सहयोग कर रहा है. ऐसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी का परिवार अपराध में इस्तेमाल की गई बंदूक का मालिक है.

दूसरी क्लास की स्टूडेंट ने किया पुलिस को कॉल

इसके अलावा, वह उन चीजों की जांच कर रहे हैं जो उसने पीछे छोड़ी होंगी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दूसरी क्लास की स्टूडेंट ने 911 पर कॉल कर स्कूल कॉम्पलेक्स में हुई गोलीबारी के बारे में बताया था. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार जिस स्टडी हॉल में गोलीबारी हुई उसमें कई ग्रेड के स्टूडेंट्स थे.

पिता भी हैं पुलिस फोर्स में शामिल

पुलिस चीफ बार्न्स ने कहा कि रूपनो के पिता पुलिस सर्विस में से एक में हैं, जहां वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इसके आगे शॉन ने कहा कि उन्होंने भी किसी को खो दिया है. इसलिए हम जानकारी को जल्दबाजी में नहीं दे रहे हैं. हम अपना समय लेंगे और निश्चित रूप से अपनी पूरी तत्परता से जांच करेंगे."

क्या था गोलीबारी का मकसद?

CNN ने एक रिपोर्ट में कहा कि संदिग्ध के मकसद का पता लगाने के लिए अपराध स्थल की जांच कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस चीफ का कहना है कि उन्हें निशाना बनाया गया था या नहीं. यह मोटिवेशन को दिखाता है और हमें अभी तक इसका जवाब नहीं पता है."

एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुआ हमला 2024 में कम से कम 83वीं स्कूल शूटिंग है, जो कि CNN द्वारा 2008 में ऐसी घटनाओं पर नज़र रखने के बाद से एक साल में सबसे अधिक स्कूल शूटिंग के लिए 2023 को पार कर चुका है.

फेजबुक पेज पर किया पोस्ट

अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल की वेबसाइट के अनुसार इस स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 390 स्टूडेंट्स हैं और यह गैर-सांप्रदायिक है. विस्कॉन्सिन के मैडिसन में स्थित स्कूल द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया,जिसमें उन्होंने कहा कि "प्रार्थना का अनुरोध है! आज हमारे पास ALCS में एक एक्टिव शूटर घटना हुई. हम जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी, हम आप लोगों को शेयर करेंगे. कृपया हमारे चैलेंजर परिवार के लिए प्रार्थना करें."

Similar News