न कोई अपराध और न शिकायत, फिर भी 104 साल की इस महिला को हो गई जेल; जानें क्या है मामला

अमेरिका से एक मामला इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक 104 साल की बुजुर्ग महिला को जेल में सजा काटनी पड़ी. महिला ने न तो कोई अपराध किया, न उन्हें कोई सजा सुनाई गई. न ही किसी ने उनके खिलाफ कोई शिकायत थी. फिर भी उन्होंने जेल में एक दिन की सजा काटी. हथकड़ी तक लग गई.;

( Image Source:  Social Media: Facebook )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

अपराधी जुर्म करे और जेल जाए. अब तक ऐसा ही आपने सुना होगा. क्योंकी ऐसा ही होता भी है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि बिना किसी अपराध के किसी व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाए. अगर नहीं तो अब सुन लीजिए दरअसल अमेरिका के लिविंगस्टन काउंटी में रहने वाली 104 साल की महिला के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने कोई अपराध नहीं किया लेकिन फिर भी जेल जाना पड़ गया. कैसे आइए जानते हैं.

हथकड़ी लगाई और जेल में बैठा दिया

जानकारी के अनुसार 104 साल की महिला लोरेटा का बर्थडे था. इस बर्थडे पर उनसे सवाल किया गया कि आखिर उनकी क्या विश है? तो इसपर महिला ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वो अपना बर्थडे जेल में सेलिब्रेट किया. उन्होंने कहा कि लोरेटा ने अपनी लाइफ में कभी जेल नहीं देखा था. वो जेल का एक्सपीरिएंस करना चाहती हैं. हालांकि महिला की इस विश को सुनकर जैसे आप हैरान हुए वैसे ही पुलिस भी हैरान थी. लेकिन बाद में अधिकारियों ने उनकी ये इच्छा पूरी भी की. जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है.

Full View

सोशल मीडिया पर वायरल ये मामला

दरअसल महिला की इस इच्छा को पूरा करने के बाद काउंटी पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया और इसकी अनोखी विश की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने लोरेटा के साथ अच्छा समय बिताया वो काफी खुश थी. हमें भी ये देखकर खुशी हुई कि हम उनके बर्थडे पर ये विश पूरी कर पाए. पोस्ट में बताया गया कि उनके लिए ये एक्सपीरिएंस काफी शानदार रहा. अधिकारियों ने कहा कि लोरेटा ने फिंगरप्रिंट दिए, हथकड़ी लगाई यहां तक की उन्हें एक सेल में भी बंद कर दिया गया था. क्योंकी इस सेलिब्रेशन में लोरेटो का साथ अधिकारियों ने भी दिया तो उन्होंने स्टेशन में ही केक का ऑडर किया और कॉफी की पार्टी भी की. सभी ऑफिसर्स इस पार्टी से खुश हुए उन्होंने एंजॉय किया. जेल की ट्रिप महिला के लिए काफी यादगार साबित हुई.

Similar News