क्या है 'अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर' जिससे ग्रसित हैं एक्ट्रेस Alia Bhatt?
आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें 'अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर' (एडीडी) है, जो एक तरह का अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर है जो किसी व्यक्ति की ध्यान केंद्रित करने, शांत रहने और अपने आवेगों को कंट्रोल करने की क्षमता को प्रभावित करता है.;
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सिर्फ मेकअप लुक में ही नहीं नो मेकअप लुक में भी बहुत सुंदर लगती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उन्हें मेकअप चेयर पर बैठकर ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर है. उनका मोटो? जितना तेज़, उतना बेहतर! यही तरीका उन्होंने अपनी शादी के दिन भी अपनाया.
एल्यूर मैगज़ीन से बात करते हुए आलिया ने बताया कि कैसे ब्राइडल मेकअप के लिए दो घंटे लगने थें लेकिन इसके लिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया क्योंकि एक्ट्रेस 'Attention Deficit Disorder' से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी शादी के दिन, मेरे मेकअप आर्टिस्ट, पुनीत ने कहा, आलिया, इस बार, तुम्हें मुझे दो घंटे देने होंगे। मैंने उससे कहा यह नहीं हो सकता ख़ास तौर पर अपनी शादी के दिन, मैं तुम्हें दो घंटे नहीं दे सकती क्योंकि मैं आराम करना चाहता हूं.'
क्या है अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर
ADD ('Attention Deficit Disorder') एक ऐसी स्थिति या बीमारी है जो किसी व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करती है. ADD से पीड़ित लोग बेचैन लग सकते हैं या उन्हें ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है. वे बिना सोचे समझे कुछ भी कर सकते हैं. यह स्थिति व्यक्ति की अपनी फीलिंग्स को मैनेज करने की क्षमता को बाधित करती है.
क्या इसके लक्षण
- काम की एक्टिविटी में फोकस कम होना
- काम से बार-बार डिस्ट्रैक्ट होना
- काम को मैनेज करने या टाइम को मैनेज करने में परेशानी होना
काम को बार-बार टालना या डिटेल्स भूलना
ADD काफी आम है बीमारी है खासकर बच्चों में, हालांकि यह एडल्ट्स को भी प्रभावित करता है. सीडीसी के मुताबिक लगभग 5-10% बच्चों में एडीएचडी का डायग्नोसिस किया जाता है. जबकि रिसर्च से पता चलता है कि 4-5% एडल्ट्स को एडीडी सहित एडीएचडी के किसी न किसी रूप का अनुभव होता है.
जिगरा में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अगली बार वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' में वेदांग रैना के साथ नजर आएंगी. फिल्म 'जिगरा' एक बहन की कहानी है जो अपने भाई की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.