एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की महिला नेता नवनीत कौर राणा के बच्चों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखा पलटवार किया है. महाराष्ट्र के विदर्भ दौरे पर अमरावती पहुंचे ओवैसी ने इस टिप्पणी को न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना बताया, बल्कि इसे भाजपा की नफरत भरी राजनीति का उदाहरण भी करार दिया. ओवैसी ने कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन बच्चों और निजी जीवन को निशाना बनाना बेहद घटिया स्तर की राजनीति है. उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में बोलते वक्त भाषा और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. AIMIM प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ नेता जानबूझकर संवेदनशील मुद्दों पर बयान देकर माहौल खराब करना चाहते हैं, ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.