बस ड्राइवर से वेनेजुएला का राष्ट्रपति बना Nicolás Maduro, ट्रंप ने कसा शिकंजा, जानें कैसी थी लव स्टोरी

Nicolas Maduro Story | Trump | Venezuela | Venezuela President life story | Charcha Mein | America
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक संप्रभु देश के राष्ट्रपति को बिना युद्ध की घोषणा, बिना संयुक्त राष्ट्र की मंज़ूरी के सैन्य अभियान में पकड़ा जा सकता है? वेनेजुएला के राष्ट्रपति Nicolás Maduro को कथित रूप से अमेरिकी सेना ने एक छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया और न्यूयॉर्क ले जाया गया है, जहां उन पर नारको-आतंकवाद और ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप हैं. अमेरिका इस कार्रवाई को “कानून लागू करने की कार्रवाई” कहता है, जबकि कई देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है, और दुनियाभर में विवाद फैल गया है.


Similar News