उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सिर्फ एक तानाशाह नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे रहस्यमयी राजनीतिक शख्सियतों में से एक हैं. उनकी जिंदगी का हर पन्ना गोपनीयता, सस्पेंस और सत्ता की रणनीति से भरा हुआ है. बचपन से लेकर परमाणु ताकत के शीर्ष तक पहुंचने का उनका सफर आज भी वैश्विक खुफिया एजेंसियों के लिए पहेली बना हुआ है. किम जोंग उन ने अपना बचपन उत्तर कोरिया से हजारों किलोमीटर दूर स्विट्जरलैंड में बिताया-वह भी छद्म यानी बदले हुए या कहें कि फर्जी नाम के साथ. वहां उन्होंने आम छात्रों की तरह पढ़ाई की, लेकिन उनकी असली पहचान दुनिया से पूरी तरह छिपी रही. यही दौर था, जब उन्होंने पश्चिमी जीवनशैली, खेल और टेक्नोलॉजी को करीब से देखा. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि किम जोंग उन ने कभी पारंपरिक सैन्य प्रशिक्षण नहीं लिया, इसके बावजूद वह उत्तर कोरियाई सेना के सर्वोच्च कमांडर बने. सत्ता उन्हें विरासत में मिली, लेकिन उसे कायम रखने के लिए उन्होंने परमाणु मिसाइलों और सख्त सैन्य नीति को हथियार बनाया.