दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार आधी रात बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला. Municipal Corporation of Delhi ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण हटाने के लिए एक साथ करीब 32 बुलडोजर उतारे. आधी रात बुलडोजर की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. कार्रवाई के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए और बुलडोजर एक्शन के विरोध में पत्थरबाजी शुरू हो गई. स्थिति को काबू में करने के लिए Delhi Police को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. हालांकि प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई पूरी योजना और कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई, लेकिन इस मिडनाइट ऑपरेशन के पीछे की कहानी इससे कहीं ज्यादा गहरी है.