दिल्ली में आधी रात बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासी तनाव तेज हो गया है. विपक्ष ने इस कदम पर Bharatiya Janata Party पर कड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता Sandeep Dikshit ने सवाल उठाया कि जब कार्रवाई दिन में हो सकती थी, तो रात में इसकी क्या जरूरत थी. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकारें अक्सर एक खास धार्मिक एजेंडे के तहत ज्यादा सक्रिय दिखती हैं और जनता के हितों के बजाय ध्रुवीकरण को बढ़ावा देती हैं. दीक्षित ने कहा कि सरकार का काम जनता की सेवा है, न कि हिंदू–मुसलमान के मुद्दे उठाकर ध्यान भटकाना.