भारत समेत पूरी दुनिया में सोने और चांदी की कीमतें तूफानी रफ्तार से बढ़ रही हैं, लेकिन इस बार चांदी ने सोने को पीछे छोड़कर सबको चौंका दिया है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में यह उथल-पुथल किसका संकेत है? इन सवालों के जवाब 11 दिसंबर 2025 को मशहूर अर्थशास्त्री Sharad Kohli ने एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में दिए. State Mirror Hindi के एडिटर इन्वेस्टिगेशन संजीव चौहान के साथ बातचीत में उन्होंने महंगाई, वैश्विक संकट, निवेश ट्रेंड और सोना–चांदी के भविष्य पर मजबूत तथ्यों के साथ गहराई से विश्लेषण किया.