मुंबई अंडरवर्ल्ड में हुसैन उस्तरा वो नाम था जो दाऊद इब्राहिम को खुली चुनौती देता था. सालों बाद शाहिद कपूर की एक फिल्म ने उसकी कहानी को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. लेकिन सवाल ये है फिल्म में दिखाया गया किरदार हकीकत है या सिर्फ फिक्शन? इस वीडियो में जानिए हुसैन उस्तरा का असली सच, उसका गैंग और उसका खौफनाक अंत.देखिए पूरी कहानी, जहां अंडरवर्ल्ड और सिनेमा आमने-सामने खड़े हैं.