2026 की शुरुआत वेदांता ग्रुप के संस्थापक अनिल अग्रवाल के लिए बेहद दुखद रही, जब उनके इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अचानक निधन हो गया. इस व्यक्तिगत त्रासदी के साथ ही वेदांता की अगली पीढ़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. इसी बीच प्रिया अग्रवाल हेब्बर और अकार्ष हेब्बर का नाम सामने आया, जिनकी दोस्ती 2010 में मुंबई की सड़कों पर घायल और बेसहारा जानवरों की मदद से शुरू हुई थी. इसी मानवीय सोच से YODA (Youth Organization in Defence of Animals) की नींव पड़ी, जो आज हर महीने 100 से अधिक जानवरों की मदद कर रहा है.