IPL के एक ओवर ने बदल दी करियर की दिशा, टूट गई 'कुलचा' की जोड़ी- फिर ऐसे की दमदार वापसी; कहानी कुलदीप यादव के संघर्ष की

Kuldeep Yadav | World Champion Spinner | Sports | Cricket News | Love Story | Networth | Cricketer

एक समय भारतीय क्रिकेट में मिडिल ओवर्स का मतलब था ‘कुलचा’- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी. लेकिन क्रिकेट सिर्फ हुनर नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और मुश्किल दौर से वापसी का खेल भी है. IPL 2019 में मोईन अली के खिलाफ एक महंगे ओवर ने कुलदीप यादव के करियर की दिशा बदल दी. उस ओवर के बाद वे आत्मविश्वास और फॉर्म दोनों से जूझते दिखे और भारतीय टीम से बाहर हो गए. हालांकि, यह कहानी सिर्फ गिरावट की नहीं, बल्कि सब्र, आत्ममंथन और मजबूत वापसी की भी मिसाल है.


Similar News