अमिताभ ठाकुर की अचानक गिरफ्तारी से हड़कंप, 4 साल पुरानी फाइल दोबारा खुली, सीनियर वकील डॉ. एपी सिंह ने बतायी असली वजह
लखनऊ से दिल्ली जा रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को अचानक हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई. उनकी गिरफ्तारी की वजह एक पुराने मामले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें उन्हें करीब चार साल पहले भी जेल भेजा गया था. पुलिस इस प्रकरण के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है. मामले की कानूनी परतें समझने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (इनवेस्टीगेशन) संजीव चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए. पी. सिंह से विस्तृत बातचीत की, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि और आगे की कानूनी संभावनाओं पर प्रकाश डाला.