भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज, जो न केवल सालों तक साथ खेले बल्कि दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को दुनिया का बादशाह बनाया. जमाना महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट पर फिदा था, वहीं युवराज सिंह अपने सिक्सर किंग अवतार से विरोधियों को खौफ में डाल रहे थे. दो दिग्गज, दो वर्ल्ड कप, दो इतिहास और एक महागाथा. लेकिन इस कहानी की असली ट्विस्ट ये है कि दोनों एक-दूसरे के ‘जय–वीरू’ कभी नहीं बन पाए. स्पोर्ट्स लवर हमेशा पूछते रहे - क्या धोनी और युवराज एक-दूसरे को पसंद करते थे? क्या मैदान के पीछे कोई ठंडी जंग चल रही थी? और ये सवाल हवा में यूं ही नहीं उठे. रणजी ट्रॉफी के दिनों से ही दोनों के बीच ‘तकरार’ शुरू हो गई थी.