दिल्ली में अभिनेता धर्मेंद्र के लिए रखे गए प्रेयर मीट में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में भी कभी एक ऐसा पल आएगा, जब मुझे भी एक दिन शोक सभा रखनी होगी. वे बहुत ही सरल, सहज, हंसमुख और मिलनसार थे. उनका यही एक गुण सबको भाता था. वो किसी भी वर्ग के लोग हो, सबके साथ बहुत प्यार और सम्मान के साथ बात करते थे. धर्मेंद्र जी से मेरा एसोसिएशन 57 साल का है, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तब से उन्हीं के साथ ज्यादातर फिल्म करने का अवसर मिला. हम दोनों को एक हिट जोड़ी के रूप में इंडस्ट्री औ जनता ने बहुत प्यार दिया.