मुल्‍ला जनरल की पूरी कहानी: कैसे आसिम मुनीर ने पाकिस्तान की सत्ता, प्यार और सियासत को अपने इशारों पर नचाया?

Asim Munir Full Story | Pakistan Army Chief | Imran Khan | Love | Maryam Nawaz | Charcha Mein
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

कहानी शुरू होती है उस शख़्स से… जिसका नाम है आसिम मुनीर - पाकिस्तान की राजनीति, फौज और बंद कमरों में होने वाली सौदेबाज़ियों की इस काली किताब का सबसे विवादित किरदार. आज पूरी दुनिया उसे जानती है, लेकिन उसके चेहरे के पीछे छिपे असली चेहरे को बहुत कम लोग समझते हैं. कैसे एक बेहद आम परिवार का लड़का पाकिस्तान सेना की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठ गया? क्यों पाकिस्तान की अवाम से लेकर फौज के अंदर तक, हर कोई उसकी चालों से डरता भी है और नफरत भी करता है? और सबसे बड़ा सवाल - क्यों उसके नाम के साथ इमरान खान, मरियम नवाज़ और सत्ता की प्रेम कहानी जैसी सुर्खियां हमेशा जुड़ी रहती हैं? यह कहानी सिर्फ एक जनरल की नहीं… यह पाकिस्तान की टूटी हुई राजनीति, बदहाल लोकतंत्र, फौजी दखल और उन गुप्त खेलों की कहानी है, जहां प्यार भी हथियार है और सत्ता भी सौदा.


Similar News