रीतलाल यादव... ये नाम सिर्फ़ बिहार की राजनीति में नहीं, अपराध और सत्ता के रिश्तों की सबसे काली परतों में भी दर्ज है. एक ऐसा चेहरा, जिसने सड़क पर बाइक चुराने से शुरुआत की और पहुंच गया विधानसभा तक, वो भी जेल की सलाखों के पीछे रहते हुए... ये है बिहार के सबसे विवादित बाहुबली नेताओं में से एक रीतलाल यादव की कहानी- 90 के दशक के गैंगवार, रंगदारी और रेलवे टेंडर माफिया से लेकर हाई-प्रोफ़ाइल हत्याकांडों, राजनीति के संरक्षण और जेल से जीतने तक का सफर... रीतलाल यादव की कहानी सिर्फ़ एक व्यक्ति की गाथा नहीं है, ये याद दिलाती है कि भारत में सत्ता, जनसमर्थन और भय का मिलन कैसा दिखता है. अगर आप इंडिया की पॉलिटिक्स-क्राइम मशीनरी को रियल रूप में समझना चाहते हैं तो ये वीडियो मिस मत कीजिए.