गुस्से में नेतन्याहू, ईरान का वजूद मिटा दूंगा; देखें दोनों देशों के बीच क्यों है तनातनी?
हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद से ही ईरान हर वो प्रयास करने की कोशिश में था कि किसी तरह इजरायल को उसके घुटने पर लाया जाए। इजराइल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी, जिसमे तीन मिलिट्ररी बेस कैंप और खुफिया एंजेसी मोसाद को टारगेट किया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक साफ कर दिया कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।