JNU छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं अदिति मिश्रा, '56 इंच का छोटा बंदर, बाल नरेंदर' नारे पर क्या बोलीं? देखें सबसे 'धाकड़' इंटरव्यू

Aditi Mishra Interview | JNUSU Election Results 2025 | AISA | SFI | DSF | ABVP | NSUI | Left Wing

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) चुनाव 2025 के अंतिम नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार भी लेफ्ट यूनिटी (AISA–SFI–DSF गठबंधन) ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर क्लीन स्वीप किया है. लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने ABVP के विकास पटेल को 414 वोटों के बड़े अंतर से हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया। अदिति वर्तमान में JNU के School of International Studies में Gender Violence पर PhD कर रही हैं और AISA से लंबे समय से जुड़ी रही हैं. State Mirror Hindi को दिए गए खास इंटरव्यू में अदिति मिश्रा ने कहा, “हम हर छात्र के साथ खड़े रहेंगे, चाहे वह किसी संगठन से जुड़ा हो या नहीं. हमारी प्राथमिकता है- फीस, हॉस्टल, सुरक्षा और लैंगिक न्याय के मुद्दों पर ठोस पहल.”


Similar News