भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस काजल कुमारी (Kajal Kumari) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका कथित वायरल MMS सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है और हर दिन इस मामले में नए दावे सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब खुद काजल ने सामने आकर पूरे मामले पर सफाई दी है और उन लोगों पर निशाना साधा है जो उनके नाम पर फेक वीडियो फैला रहे हैं. काजल ने अपने परिवार के साथ एक LIVE वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी (Fake) है और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि इस फेक वीडियो की वजह से न सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि उनके परिवार पर भी मानसिक दबाव बढ़ गया है. काजल ने साइबर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके जो किसी की प्रतिष्ठा के साथ खेलते हैं.