Exclusive: चीन, पाक और अमेरिका के हाथों बर्बाद हो सकता है नेपाल, खेमचंद्र आचार्य ने बताई अपने देश की सच्‍चाई

Podcast | Khemchandra Acharya | Nepal-China-US-Pakistan | Political | Nepal Crisis Explained
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 22 Nov 2025 11:33 AM IST

भारत और नेपाल के बीच बीते कुछ वर्षों में ऐसी कड़वाहट और अविश्वास बढ़ा है, जिसे आम नागरिक से लेकर कूटनीति के जानकार तक महसूस कर रहे हैं. कभी ‘दो देशों’ से बढ़कर ‘दो भाइयों’ जैसा रिश्ता रखने वाले भारत और नेपाल के बीच अब राजनीतिक तनाव और रणनीतिक खींचतान खुलकर दिखाई देने लगी है. नेपाल की आंतरिक राजनीति, बदलते गठजोड़ और पड़ोसी देशों के बढ़ते दखल ने इस तनाव को और गहरा कर दिया है. इसी पृष्ठभूमि में नेपाल राजनीति के चर्चित चेहरे और नेपाल जनता पार्टी के वरिष्‍ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खेमचंद्र आचार्य ने एक बेहद तीखा और सीधा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नेपाल अपने ही भ्रष्ट नेताओं के कारण चीन, अमेरिका और पाकिस्तान जैसे देशों के जाल में फंसकर बर्बाद हो सकता है. लेकिन अंत में, जब सब रास्ते बंद हो जाएंगे, तब नेपाल को वापस भारत की ओर ही लौटना पड़ेगा. खेमचंद्र आचार्य 19 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में अपनी भारत यात्रा के दौरान स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान से पॉडकास्ट के लिए एक्सक्लूसिव बातचीत कर रहे थे.


Similar News