फर्श के नीचे Room से निकली कितनी लड़कियां बाहर, गुप्त तहखाने का क्या 19 मिनट 34 सेकेंड वाले Video से कनेक्शन? VIDEO

Viral Video | Social Media | Police Raid Hotel Viral Clip | 19 Minute 34 second | Police Action

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किसी बड़े होटल के फर्श के नीचे बने गुप्त तहखाने से लगभग 20 से 25 लड़कियां बाहर निकल रही हैं. वीडियो की लोकेशन के बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस ने किसी लग्जरी होटल पर छापा मारा था.


Similar News