बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मौजूदगी को दक्षिण एशियाई कूटनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. बीते एक साल से भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई तल्खी और अविश्वास के बीच यह दौरा कई सवाल खड़े करता है. क्या यह शोकसभा केवल औपचारिक उपस्थिति है या रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने की कोशिश? इसी मुद्दे पर स्टेट मिरर हिंदी ने भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने क्या कुछ कुछ, देखें यह वीडियो...