उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक निजी CBSE स्कूल की प्रार्थना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. स्कूल में कलमा पढ़ते छात्रों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्चों को ‘कलमा’ पढ़वाकर धर्म परिवर्तन की साजिश रची जा रही है. इस आरोप के बाद संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. हंगामे के बीच प्रशासन ने स्कूल को नोटिस जारी कर मामले की जांच शुरू कर दी है.