Expert View: तेज प्रताप यादव को Y+ सिक्योरिटी देने के पीछे क्या है बीजेपी का गेम प्लान?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम सिर्फ नीतीश कुमार की राजनीति तय नहीं करेगा, बल्कि असदुद्दीन ओवैसी और जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर के भविष्य पर भी असर डालेगा. अगर बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने की कोशिश करती है, तो इसका झटका सिर्फ जेडीयू को नहीं बल्कि दिल्ली तक बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है. उधर तेज प्रताप यादव को वाई प्लस सुरक्षा देकर बीजेपी ने बड़ी चाल चली है. हालांकि इसका असर तो नतीजों के बाद ही पता चलेगा. इन्हीं सवालों पर State Mirror Hindi के एडिटर (इंवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पटना में वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र मिश्रा से विशेष बातचीत की.