Election Result: Haryana में BJP की हैट्रिक, क्या रही जीत की सबसे बड़ी वजह; देखें वीडियो
बेसब्री से इंतजार हो रहे हरियाणा, जम्मू-कशमीर विधानसभा के चुनावी नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया. जहां शुरुआती रुझान में कांग्रेस हरियाणा में 10 साल के वनवास को समाप्त करते हुए सत्ता के आंकड़े के करीब पहुंची रही थी तो बीजेपी पिछड़ती दिख रही थी. लेकिन कुछ ही मिनटों में 7वें आसमान पर बैठी कांग्रेस जमीन पर आ गईऔर बहुमत के आंकड़े को बीजेपी ले गई. वहीं जम्मू-कशमीर में NC- कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े 46 को पार कर लिया है.