दाऊद इब्राहिम और अरुण गवली के खूनी कारनामे किससे छिपे हैं? फर्क बस इतना है कि दाऊद इब्राहिम आज भी फांसी के डर से पाकिस्तान की एक अंधेरी मांद में छिपा बैठा है, जबकि उसका कभी का दोस्त और बाद में कट्टर दुश्मन बना गैंगस्टर अरुण गवली नागपुर की यरवडा जेल में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है. आख़िर कैसे और कब ये दो नाम, जो कभी अंडरवर्ल्ड में एक-दूसरे के पर्याय माने जाते थे, एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए? इसी रहस्य और अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया की तह में उतरते हुए पेश है स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान की ये खास रिपोर्ट...