वो एक्ट्रेस है शराब और सिगरेट पीती होगी...राज कुंद्रा के पिता ने शिल्पा शेट्टी को कर दिया था रिजेक्ट-Video

Untold Story | Shilpa Shetty Faced Rejection From Raj Kundra’s Family | Here’s What Happened

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की लव स्टोरी हमेशा से लोगों की दिलचस्पी का हिस्सा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज कुंद्रा के पिता ने शुरुआत में शिल्पा को मंजूरी नहीं दी थी? दरअसल, राज के पिता को लगता था कि एक्ट्रेस होने के नाते शिल्पा शराब और सिगरेट पीती होंगी. हाल ही में फराह खान के व्लॉग में राज कुंद्रा ने इस अनसुनी कहानी का खुलासा किया. राज कुंद्रा ने बताया कि उनके पिता शिल्पा को लेकर काफी सख्त राय रखते थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने शिल्पा से मुलाकात की, सब कुछ बदल गया। एक ही मीटिंग में शिल्पा ने अपनी सादगी और व्यवहार से पूरे परिवार का दिल जीत लिया. राज कुंद्रा ने कहा, “मेरे पिताजी को लगता था कि शिल्पा एक्ट्रेस हैं तो जरूर शराब और सिगरेट पीती होंगी. लेकिन जब उन्होंने शिल्पा से मुलाकात की, तो वह पूरी तरह से बदल गए.


Similar News