सोशल मीडिया की मशहूर जोड़ी अवेज़ दरबार और नग़मा मिराजकर (जिन्हें फैंस प्यार से ‘नवेज़’ कहते हैं) की शादी को लेकर फैंस लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी 26 दिसंबर 2025 को तय मानी जा रही थी और घरवालों ने इसकी पूरी तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. लेकिन अब फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शादी की तैयारियों के बीच ही कपल ने अपने बड़े दिन को फिलहाल टाल दिया है. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि रियलिटी शो बिग बॉस 19 है, जिसमें दोनों साथ में एंट्री करने जा रहे हैं. परिवारों ने दी थी शादी की मंजूरी अवेज़ के पिता और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र इस्माइल दरबार ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवार शादी के लिए राज़ी थे और उन्होंने इस रिश्ते को अपनी दुआएं दी थीं. नग़मा की मां ने तो प्लानिंग मीटिंग के दौरान दोनों परिवारों की मेजबानी भी की थी. हालांकि, अचानक आए बिग बॉस 19 के ऑफर ने स्थिति बदल दी. शो में दोनों की एंट्री तय होने के बाद कपल और परिवारों ने फैसला किया कि शादी को फिलहाल टालकर करियर और नए मौके पर ध्यान दिया जाए.