BMC Election 2026: 227 सीटों पर किसका होगा राज? BJP-Congress और शिवसेना की होगी कड़ी टक्कर

Mumbai BMC Election 2026 | Thackerays brothers | Mahayuti | BJP | Congress | Maharshtra | Owaisi
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

महाराष्ट्र के महानगरों में चुनावी शोर थम चुका है. 15 जनवरी को राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान होगा. इस बार का चुनाव काफी अहम रहने वाला है. खास तौर पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के लिए. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की जनता इस बार BMC में किसे सत्ता सौंपती है. बीजेपी, शिवसेना से लेकर कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना ने पूरी ताकत झोंकी है. साथ ही 227 सीटों वाली देश की सबसे अमीर महानगरपालिका में मुकाबला कितना दिलचस्प होगा?


Similar News