'जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है'- लेकिन राजनीति में रिश्ते अक्सर सोच-समझकर बनाए और तोड़े जाते हैं. यह सिर्फ तेज प्रताप यादव की टूटी मोहब्बत की कहानी नहीं है, बल्कि ये उस सियासी रणनीति की पड़ताल है जिसमें लालू प्रसाद यादव ने कभी बेटे की भावनाओं को ताक पर रख दिया. 2018 में तेज प्रताप की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई. ये रिश्ता पूरी तरह एक राजनीतिक समझौता माना गया. इसके ज़रिये राजद और राय परिवार के पुराने सियासी मतभेद खत्म करने की कोशिश की गई. लेकिन शादी के कुछ महीनों में ही दरारें सामने आ गईं और तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दे दी. आइए जानते हैं क्या लालू को रास नहीं आ रहा तेज प्रताप का प्यार?