कभी 110 किलो वजन, गरीबी, लगातार रिजेक्शन और ट्रोलिंग से जूझने वाले शिवम दुबे ने हार नहीं मानी. क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने खुद को बदला और मेहनत के दम पर वापसी की. IPL में फ्लॉप से CSK के मैच विनर बने और फिर T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के हीरो साबित हुए. यह कहानी मोटापे से फिटनेस, असफलता से शिखर तक पहुंचने वाले जज़्बे और आत्मविश्वास की प्रेरक मिसाल है.