महाराष्ट्र की राजनीति में पवार परिवार दशकों से प्रभावशाली भूमिका निभाता आ रहा है. इस विरासत के अहम स्तंभ रहे अजित पवार, जो सत्ता और रणनीति दोनों में मजबूत पकड़ रखते थे. उनके दोनों बेटे - पार्थ पवार और जय पवार - राजनीति को लेकर अलग-अलग रास्तों पर चलते दिखते हैं. जहां पार्थ पवार ने सक्रिय राजनीति में कदम रखकर चुनावी मैदान में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की, वहीं जय पवार राजनीति से दूर रहकर व्यवसाय और निजी क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस तरह अजित पवार का परिवार एक ओर राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाता दिखता है, तो दूसरी ओर नई पीढ़ी के अलग दृष्टिकोण को भी दर्शाता है.