एक चौंकाने वाले प्री-मैरेज इन्वेस्टिगेशन केस में उस वक्त बड़ा खुलासा हुआ, जब अरेंज मैरिज से पहले कराए गए रूटीन बैकग्राउंड चेक के दौरान दुल्हन का रिकॉर्ड पूरी तरह साफ पाया गया, लेकिन जांच जैसे-जैसे परिवार तक पहुंची, एक हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. दुल्हन के माता-पिता एक सीक्रेट ‘वाइफ-स्वैपिंग क्लब’ से जुड़े थे. इस रियल-लाइफ केस को मशहूर महिला प्राइवेट डिटेक्टिव निधि जैन ने स्टेट मिरर हिंदी के साथ हुए पॉडकास्ट में शेयर किया है.