ऋषिकेश के आश्रम में कम कपड़ों में बनाई रील, भड़का हिंदू समाज... कौन हैं तनु रावत? जिन पर कार्रवाई करने की हो रही मांग

ऋषिकेश स्थित जयराम आश्रम में यूट्यूबर तनु रावत द्वारा कम कपड़ों में रील शूट करने से विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की. विरोध प्रदर्शन के बाद आश्रम परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तनु रावत पहले भी विवादों में रही हैं और इस बार उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है.;

( Image Source:  instagram.com/tanu_rawat3 )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Oct 2025 9:38 PM IST

Tanu Rawat Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर तनु रावत एक बार फिर विवादों में हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश में उनके द्वारा आश्रम परिसर में शूट की गई कम कपड़ों वाली रील वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया है. वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है.

वायरल क्लिप में तनु रावत और उनकी सहेलियां जयराम आश्रम परिसर के एक फ्लैट और परिसर के हिस्सों में देर रात शूट करती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया हो रही है. आलोचकों का कहना है कि किसी धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाना तीर्थ स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.

हिंदू संगठनों का हंगामा, कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आश्रम के बाहर विरोध किया और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि तीर्थ नगरी में इस तरह का कंटेंट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. विरोध को देखते हुए बुधवार रात से ही आश्रम परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तनु रावत के खिलाफ विरोध तेज हो गया. लोग उन्हें धार्मिक स्थान की मर्यादा समझने और ऐसे वीडियो न बनाने की सलाह दे रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि सार्वजनिक और पवित्र स्थलों को कंटेंट बनाने की जगह नहीं बनाया जाना चाहिए.

कौन हैं तनु रावत?

तनु रावत एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 33 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह ऋषिकेश में ही रहती हैं,

पहले भी रह चुकी हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब तनु रावत विवादों में आई हैं. इससे पहले भी वह अपने कंटेंट और एक कथित मुस्लिम बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में थीं. उस मामले में उन्होंने सफाई दी थी कि वे सिर्फ दोस्त हैं और कुछ लोग बिना वजह मुद्दा बना रहे हैं. अब फिर इस मामले में भी उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोग बिना वजह चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं.

प्रशासन सख्त, जांच जारी

रील सामने आने के बाद प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Similar News