कुवैत से वीडियो कॉल पर दूल्हा-दुल्हन ने कहा 'कबूल है'! उत्तराखंड में हुआ डिजिटल निकाह!

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कस्बे से डिजिटल निकाह का मामला सामने आया है. जहां दुल्हा कुवैत में रहता है और दुल्हन उत्तराखंड में. लेकिन लंबी दूरी इस निकाह को होने से नहीं रोक पाई. दोनों के परिवार की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया गया और बिन दूल्हा-दुल्हन की विदाई हो गई.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कस्बे में एक बहुत ही दिलचस्प और नया मामला सामने आया है. आमतौर पर हम सुनते हैं कि मोबाइल फोन या वीडियो कॉल की वजह से रिश्ते टूट जाते हैं और तलाक तक के केस हो जाते हैं। लेकिन यहां पहली बार कुछ उल्टा हुआ – वीडियो कॉल की मदद से दो लोगों का निकाह हो गया! दूल्हा और दुल्हन दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, यानी पड़ोसी जैसे. दूल्हा पिछले तीन साल से कुवैत देश में रहकर एक निजी कार चलाता है और वहीं से अपनी कमाई करता है. दोनों परिवारों ने फैसला किया कि निकाह वीडियो कॉल पर ही कर लिया जाए, और बाद में जब दूल्हा छुट्टी पर आएगा तो दुल्हन की विदाई (रुखसती) होगी.

यह सब कुछ दो महीने पहले शुरू हुआ. जसपुर के रहने वाले रफीक साहब ने अपने बेटे का रिश्ता उसी मोहल्ले की एक लड़की से पक्का किया. रिश्ता तय होने के बाद रविवार को दोनों परिवारों ने एक साधारण समारोह रखा. इसमें करीब 80 मेहमानों को बुलाया गया. सुबह नाश्ता हुआ, फिर दोपहर में खाना परोसा गया. उसके बाद सभी लोग एक बड़े हॉल में इकट्ठा हुए. वहां मौलवी साहब, गवाह, एक वकील और परिवार के लोग मौजूद थे. वीडियो कॉल ऑन किया गया और कुवैत में बैठे दूल्हे से बात शुरू हुई. 

बिन दूल्हा दुल्हन विदा 

मौलवी साहब ने दूल्हे से निकाह के लिए सहमति मांगी. दूल्हे ने फोन पर साफ-साफ तीन बार कहा, 'कबूल है, कबूल है, कबूल है! बस, इसी के साथ निकाह पूरा हो गया. गवाहों ने हामी भरी, कागजों पर दस्तखत हुए. निकाह के बाद खुशी के माहौल में सभी को छुआरे (खजूर जैसे मीठे फल) बांटे गए. दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मुबारकबाद कहा. दूल्हे के भाई नाजिम ने बताया कि भाई का निकाह पूरी तरह वीडियो कॉल पर हो गया और घर में सब बहुत खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुल्हन की रुखसती ईद-उल-फितर पर होगी, जब दूल्हा कुवैत से चार महीने बाद भारत लौटेगा. यह निकाह तकनीक का ऐसा इस्तेमाल है जो दूरियों को मिटा देता है और रिश्तों को जोड़ता है.

और भी ऐसे मामले 

साल 2021 में महामारी के समय महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक लड़की का निकाह दुबई में रह रहे लड़के से वीडियो कॉल पर हुआ था. लड़का दुबई में इंजीनियर था और लॉकडाउन की वजह से भारत नहीं आ सका. दोनों परिवारों ने जूम ऐप का इस्तेमाल किया. मौलाना ऑनलाइन जुड़े, गवाह घर पर मौजूद थे. लड़के ने तीन बार 'कबूल है' कहा. निकाह के बाद दुल्हन की विदाई छह महीने बाद हुई जब लड़का छुट्टी पर आया. परिवार वाले बताते हैं कि इससे पैसे भी बचे और सुरक्षित तरीके से शादी हो गई. 

अमेरिका से राजस्थान

राजस्थान के जयपुर में एक लड़की का रिश्ता अमेरिका में एमबीए कर रहे लड़के से तय हुआ. लड़का वहां पढ़ाई और जॉब की वजह से व्यस्त था. साल 2023 में दोनों पक्षों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर निकाह कर लिया. हॉल में 50 लोग इकट्ठे हुए, मौलवी और वकील मौजूद थे. लड़के ने अमेरिका से ही सहमति दी. निकाह पूरा होने पर मिठाई बांटी गई. रुखसती लड़के की डिग्री पूरी होने के बाद, यानी एक साल बाद हुई. 

Similar News