'Wrong Number', प्यार का नाटक और शादी, रुद्रपुर में लुटेरी दुल्हन बन महिला ने युवक से ऐंठे 5 लाख रुपये

Rudrapur News: एक महिला ने युवती ने खुद को वकील बताकर लड़के के फंसा लिया. 5 लाख लूटे और उसमें लैव मैरिज का नाटक किया, फिर साथ रहने लगी. इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करके 30 लाख रुपये की मांग की. उसके जेवर भी हड़प लिए.;

Rudrapur News: शादी के नाम पर ठगी के मामले तो आपने सुने ही होंगे. इसमें दुल्हा ही नहीं बल्कि दुल्हन भी शामिल होती हैं. अब उत्तराखंड के रुद्रपुर से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. आरोपी महिला शादी के नाम पर पैसे ऐंठकर फरार हो जाती थी. दरअसल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, महिला लुटेरी दुल्हन बनकर पैसे वाले लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंसाती थी, फिर उनसे शादी करके और उनका सारा माल हड़प लेती थी. हाल ही में उसने एक युवक से कहा कि वो हाई कोर्ट में वकील है और उसे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट दिलवा देगी. फिर 5 लाख रुपये ऐंठ लिए.

प्यार का नाटक करके लूट

पुलिस के अनुसार, युवती ने खुद को वकील बताकर लड़के के फंसा लिया. 5 लाख लूटे और उसमें लैव मैरिज का नाटक किया, फिर साथ रहने लगी. इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करके 30 लाख रुपये की मांग की. उसके जेवर भी हड़प लिए. इसके बाद युवक ने पुलिस में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब उसके खिलाफ जांच की जा रही है.

कैसे किया शिकार?

आरोपी का नाम अंकिता शर्मा है. उसने भूरारानी रोड रुद्रपुर निवासी दीपक के साथ धोखा किया है. युवक के पिता इस दुनिया में नहीं हैं और उसकी बहनों की शादी हो गई है. वह परिवार में अकेला है और हाल में अपने जमीन में बेची थी.

2 मई को उसके पास वॉट्सऐप कॉल आई, जिसने महिला ने खुद को अंकिता शर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट नैनीताल बताया. उसने कहा, वह अपने क्लाइंट को फोन कर रही थी, गलती से आपको लग गया. फिर लड़के को धीरे-धीरे मैसेज करके और प्यार के जाल में फंसा लिया.

पीड़ित का बयान

दीपक ने बताया कि अंकिता ने सड़क के किनारे स्टील की ग्रीलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे और 30 लाख रुपये की और डिमांड की. प्यार का नाटक किया और 27 मई को दोनों ने पिपलिया मंदिर सकैनिया गदरपुर में शादी कर ली.

वह रोज कहती 30 लाख रुपये दे वरना तुझे फंसा दूंगी और तेरे साथ नहीं रहूंगी. 5 जून को अंकिता ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो तेरा मर्डर करवा दूंगी. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि महिला ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है.

Similar News