Begin typing your search...

अपनी ही बेटी की इज्जत से खिलवाड़! हरिद्वार में BJP की पूर्व नेत्री ने प्रेमी-दोस्त से करवाया रेप, जानें कलयुगी मां के बारे में

Haridwar News: हरिद्वार में भाजपा की पूर्व नेत्री ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर 13 साल की बेटी का गैंगरेप करवाया. ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ. अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं पार्टी ने भी उसे निकाल दिया है.

अपनी ही बेटी की इज्जत से खिलवाड़! हरिद्वार में BJP की पूर्व नेत्री ने प्रेमी-दोस्त से करवाया रेप, जानें कलयुगी मां के बारे में
X
( Image Source:  canava )

Haridwar News: हाल ही में हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया, जो मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करता है. यहां पर भाजपा की पूर्व नेत्री ने अपनी 13 साल की नाबालिग बच्ची का रेप करवाया. अब पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का खुलासा होते ही, स्थानीय निवासियों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त से बेटी का गैंगरेप करवाया. ऐसा एक बार नहीं कई बार बच्ची के साथ किया गया. रानीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मां और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गए, लेकिन अन्य अरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

कौन है पूर्व BJP नेत्री?

भाजपा की पूर्व महिला नेत्री पर उत्थान और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी थी. वह एक साल पहले तक महिला मोर्चा की जिम्मेदार पदाधिकारी थी. लेकिन अपनी बेटी के साथ हैवानियत से पहले एक बार नहीं सोचा. जानकारी के अनुसार, जब आरोपी को पदाधिकारी बनाना गया था, तो बीजेपी वरिष्ठ नेत्रियों ने इसका काफी विरोध किया था. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में भी आना बंद कर दिया था. विरोध के बाद भी वह पद बनी रही.

आरोपी चलाती थी होटल

जांच में पता चला कि पीड़िता की आरोपी मां खुद का होटल चलाती है. उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर होटल लीज पर लिया था. अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

BJP ने पार्टी से किया बाहर

भाजपा ने बेटी का बलात्कार कराने के आरोप का खुलासा ही महिला को निष्कासित कर दिया. बुधवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला प्रभारी आदित्य चौहान की सहमति के बाद महिला नेत्री को तत्काल पार्टी से निकाल दिया गया है. बता दें कि 2024 में भाजपा ने महिला नेत्री को कई बड़े पद से भी हटाया था.

क्या है मामला?

पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि इसी जनवरी 2025 में पहली बार उसके साथ रानीपुर में एक कार में गैंगरेप किया गया. उस समय उसकी मां यानी पूर्व भाजपा नेत्री कार में ही मौजूद थी. उसने कहा, मां ने वोदका पिलाई थी और उसके बाद उसके साथ रेप हुआ था. मां ने आरोपियों को अपनी कार में बैठाया था. फिर रात को कार जंगल में खड़ी कर थी और मेरे साथ हैवानियत की गई.

इस घटना के बाद भी एक बार आरोपी मां अपनी बेटी को लेकर आगरा गई. जहां भी उसके दोस्त ने रेप किया. दोनों ने अलग-अलग रूम बुक किया था. फिर वृंदावन में शराब पिलाई और गैंगरेप किया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच कर रही है.

crimeउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख