पति से था झगड़ा तो बेटे को मारने के लिए भेज दिए गुंडे, मां का ये रूप देख मासूम को लगा सदमा

Rishikesh News: ऋषिकेष में एक महिला ने अपने बेटे को इतना मारा की उसकी काउंसलिंग कराने की नौबत आ गई. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चीफ डॉ. गीता खन्ना ने ऋषिकेष पुलिस को मामले की जांच और केस दर्ज करने को कहा.;

( Image Source:  grok ai )

Rishikesh News: महिलाएं अपने बच्चे को जिगर का टुकड़ा मानती हैं और खूब प्यार करती है. बच्चे पर एक खरोच भी आ जाए तो मां को दर्द होता है, लेकिन उत्तराखंड के ऋषिकेष में एक महिला ने जो किया उसे सुनकर आप भी गुस्से से लाल हो जाएंगे. पति-पत्नी के बीच के झगड़े में उसने अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई की.

जानकारी के अनुसार, महिला का पति एक एयरफोर्स अधिकारी है. किसी बात को उनका झगड़ा हुआ, लेकिन सारा गुस्सा बच्चे पर उतार दिया गया. आरोपी मां ने अपने बच्चे को इतना मारा की उसकी काउंसलिंग कराने की नौबत आ गई. बच्चे का उत्तराखंड बाल अधिकारी संरक्षण आयोग में इलाज चल रहा है.

क्या है मामला?

शादी के बाद कपल का रिश्ता 15 साल तक सही चला. उनके दो बेटे हैं. उनके पास कई शहरों में अच्छी-खासी जमीन है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत है. 5 साल पहले महिला की एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले शख्स से मुलाकात हुई.

महिला ने अपने उसी दोस्त के कहने पर जमीन का बड़ा हिस्सा बेच दिया और बड़े बेटे के साथ साउथ में जाकर रहने लगी. छोटा बेटा अपने पापा के साथ ही रहने लगा. इस महीने की शुरुआत में ऋषिकेष स्थित उनकी दुकान पर किसी ने हमला किया. क्योंकि वह दुकान को अपने कब्जे में करना चाहते थे. इस दौरान अधिकारी की पत्नी भी वहां मौजूद थी.

मां को देखकर डरा बच्चा

बच्चे ने हमलावरों के साथ अपनी मां को देखकर बच्चा डर गई. वो हैरान हो गया कि मेरी मां कैसे हमला करवा सकती है. मामले की सूचना पुलिस को मिली और वह मौके पर पहुंची. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चीफ डॉ. गीता खन्ना ने ऋषिकेष पुलिस को मामले की जांच और केस दर्ज करने को कहा.

गीता खन्ना ने बताया कि बेटा बहुत दुखी है कि दुकान पर हमला उसकी मां ने कराया था. अभी हम उसकी काउंसलिंग करवा रहे हैं. पिता ने हमें अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की और सारा सच बताया. आयोग ने आरोपी महिला से फोन पर संपर्क किया है. इस घटना से सभी हैरान हो गए है कि कैसे एक मां ने ही अपने बच्चे के साथ ऐसा किया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है

Similar News