कश्मीरी होना अब गुनाह है? पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में लोग, मसूरी में शॉल विक्रेता से की गई मारपीट
Mussoorie Mall Road: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. जांच में कुछ स्थानीय लोगों का आतंकवादियों का साथ देने का खुलासा हुआ है. इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस बीच उत्तराखंड के मसूरी के मॉल रोड पर शॉल बेच रहे कश्मीरी दुकानदार को कुछ लोग थप्पड़ मारते नजर आए. हमले करने वालों की पहचान बजरंग दल कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है.;
Mussoorie Mall Road: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. आतंकवादियों ने घूमने आए टूरिस्टों को अपनी नापाक वारदात का निशाना बनाया. इस घटना से लोगों में गुस्से के साथ कश्मीर को लेकर एक अलग ही डर है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि अब हम कभी कश्मीर नहीं जाना चाहेंगे. इस बीच उत्तराखंड के मसूरी में एक कश्मीरी शॉल व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
मसूरी के मॉल रोड पर शॉल बेच रहे कश्मीरी दुकानदार को कुछ लोग थप्पड़ मारते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसकी पिटाई करने के साथ उसे लोग गाली भी दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि दोबारा यहां दिखाई मत देना वरना तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे.
क्या है मामला?
मसूरी मॉल रोड में एक कश्मीरी शॉल विक्रेता आराम से शॉल बेच रहा था. अचानक कुछ लोग आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उससे कह रहा है कि मैंने तुमसे चार बार कहा है, दुकान बंद को. इसके बाद आरोपियों ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा. आधार कार्ड देखने के बाद एक व्यक्ति ने कहा, जम्मू और कश्मीर अगर मैं तुम्हें यहां देखूंगा तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.
पुलिस का बयान
इस मामले पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का बयान सामने आया है. सिंह ने बताया कि हमने पहले ही वॉट्सऐप के जरिए से वीडियो पर एक्शन लिया है. इसमें तीन लोग मसूरी के मॉल रोॉ पर सामान बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. यह घटना 23 अप्रैल शाम की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है. तीनों आरोपियों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और पूछताछ की गई और एक्शन लिया.
लोगों में गुस्से की वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर में हुई घटना से वो आहत हैं और गुस्से में हैं. उनका मकसद किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तीनों ने लिखित में माफी मांगी है. साथ ही आगे कभी ऐसी गलती न करने का वादा किया है.
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने कहा कि मसूरी से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई. बजरंग दल के लोगों ने दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर बेरहमी से हमला किया. साथ ही 16 विक्रेताओं को धमकी भी दी. यहां तक की किराए के घर को भी खाली करने को कहा. ये लोग सालों से वहां अपना व्यवसाय चला रहे हैं लेकिन पहलगाम हमले के बाद ऐसी घटना देखने को मिली.