नैनीताल की रामलीला में क्रिएटिविटी का तड़का, रेनकोट पहनकर सीता अपहरण करने आए कलाकारों ने चुनावी घटना की दिलाई याद; वीडियो वायरल

नैनीताल जिले के भवाली में आयोजित रामलीला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में कलाकार रेनकोट पहनकर माता सीता के स्वयंवर में धनुष उठाते हुए अपहरण का सीन प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे दर्शकों ने जोरदार तालियों और ठहाकों के साथ सराहा. यह प्रस्तुति 14 अगस्त को हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान कथित पांच सदस्यों के अपहरण की घटना की याद दिलाती है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे उत्तराखंड रामलीला की क्रिएटिविटी और सामाजिक संदर्भ के साथ जोड़कर मजेदार प्रस्तुति के रूप में देख रहे हैं.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Sept 2025 8:20 PM IST

Nainital Bhawali Ramleela Viral Video: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में चल रही रामलीलाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई हैं. पिथौरागढ़ के टकाना की रामलीला में रावण के डायलॉग 'लंका में सब ठीक, उत्तराखंड में पेपर लीक' वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब नैनीताल जिले के भवाली में आयोजित रामलीला मंचन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

वायरल वीडियो में रामलीला के कलाकार जनक दरबार में माता सीता के स्वयंवर के दौरान रेनकोट पहनकर धनुष उठाते हुए नजर आ रहे हैं. कलाकार कहते हैं कि वे सीता का अपहरण करके ले जाएंगे. यज्ञ के इस सीन पर मंच पर मौजूद दर्शकों ने जोर-जोर से ठहाके लगाए और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि रेनकोट पहने कलाकारों ने 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कथित पांच जिलापंचायत सदस्यों के अपहरण की घटना की याद दिला दी.

रेनकोट पहनकर युवकों ने पांच जिला पंचायत सदस्यों का किया था अपहरण 

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुछ युवकों ने नीले रंग के रेनकोट पहनकर कथित रूप से पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया था. इस घटना के दौरान भारी हंगामा हुआ और पूरे उत्तराखंड में यह मामला सुर्खियों में आया. अब भवाली में रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों ने वही रेनकोट पहनकर अपने अभिनय में इस प्रसंग को शामिल किया, जिससे मंचन और भी मनोरंजक बन गया और दर्शकों ने इसे खूब सराहा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस प्रस्तुति की तारीफ कर रहे हैं और इसे उत्तराखंड की रामलीलाओं की क्रिएटिविटी और सामाजिक संदर्भ के साथ जोड़ने वाली मजेदार प्रस्तुति के रूप में देख रहे हैं.

Similar News